Shimla Fire: शिमला के दरोटी में भीषण अग्निकांड, 9 मकान जलकर राख, 20 परिवारों के सिर से छिन गई छत

[ad_1]

Shimla Fire news: Nine houses gutted in Fire in Daroti village Tikkar Tehsil Shimla

दरोटी गांव में मकान जलकर राख।
– फोटो : संवाद

विस्तार


शिमला जिले के नावर क्षेत्र की टिक्कर तहसील में भीषण अग्निकांड हुआ है। टिक्कर के दरोटी गांव में आग लगने से 9 मकान जलकर राख हो गए। घटना शनिवार देर रात एक बजे की बताई जा रही है। आग लगने से 20 परिवारों के आशियाने जलकर राख हो गए। इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है।

प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक मकान में आग लगी और देखते ही देखते साथ लगते मकान भी धू-धू जलने लगे। लोगों की चीख-पुकार के बीच आनन-फानन में ही मदद के लिए लोग एकत्रित हुए और आग बुझाने लगे।

फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्रवासियों ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग बुझाने में सफलता प्राप्त कर ली है। एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

प्रभावितों को फौरी राहत दी जा रही है। राजस्व विभाग के कर्मचारी नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। अग्निकांड प्रभावितों की प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *