Shimla News: आबकारी विभाग ने किया बड़ा फेरबदल, दो उप आयुक्तों समेत 32 अधिकारी बदले, यहां देखें

[ad_1]

Excise department made major reshuffle, 32 officers including two deputy commissioners changed

आबकारी अधिकारियों के तबादले।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कर एवं आबकारी विभाग ने दो उप आबकारी आयुक्तों सहित 32 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कर एवं आबकारी विभाग ने बड़ा फेरबदल कर दिया है। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को तुरंत नए स्थानों पर पद ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। उप आयुक्त टिकम राम को नूरपुर से शिमला और प्रीतपाल सिंह को शिमला से नूरपुर भेजा गया है। सहायक आयुक्तों में अविनाश को नाहन से बीबीएन सर्कल चार, पूनम ठाकुर को संजौली से ईआईयू मुख्यालय शिमला, अनिल कुमार को ठियोग से सुंदरनगर-1, किरण गुप्ता को लोअर बाजार से आबकारी एवं अन्य सरकारी कार्य सोलन, संतोष कुमार को सद्भावना योजना शिमला से आबकारी विभाग सिरमौर भेजा गया है। सचिन कुमार को परवाणू से सद्भावना योजना शिमला, तुलसी राम को आबकारी एवं अन्य शासकीय कार्य सोलन से किन्नौर, अंकुर ठाकुर को बद्दी-4 से कालाअंब-1 और नाहन-1, दिव्या किशोर गौतम को नाहन-3 सराहां-राजगढ़-ददाहू सिरमौर से रामपुर, संदीप अत्री को सिरमौर से धर्मशाला, सुनील कुमार को सुंदरनगर-1 ठियोग, रमेश कुमार को करसोग से उत्पाद शुल्क सह जिला फ्लाइंग कुल्लू भेजा गया है।

प्रवीण ठाकुर को उत्पाद शुल्क एवं अन्य अधिकारी कार्य मंडी से नूरपुर, विजय कुमार को उत्पाद शुल्क-सह-जिला फ्लाइंग कुल्लू से करसोग, रोशन लाल को कुल्लू-1 से देहरा, ज्योति गुप्ता को उत्पाद शुल्क एवं अन्य अधिकारी कार्यालय हमीरपुर से अर्की भेजा गया है। सागर दत्त को देहरा से कुल्लू-1, नवजोत शर्मा को धर्मशाला से परवाणू-1, धीरज महाजन को नूरपुर से पांवटा-1, अमन सोफत को उत्पाद शुल्क एवं अन्य कार्यालय ऊना से बद्दी और सुरेंद्र कुमार को किन्नौर से संजौली भेजा गया है। पूजा ठाकुर को अर्की से आबकारी मंडल मंडी, अमरजीत को बद्दी से मंडी, कर्ण सिंह को बद्दी से उत्पाद शुल्क एवं अन्य कार्यालय ऊना, रविंद्र कुमार को सरकाघाट से लोअर बाजार शिमला, शैलजा शर्मा को एक्साइज सर्कल मंडी से उत्पाद शुल्क एवं अन्य अधिकारी कार्यालय हमीरपुर भेजा गया है। विनोद कुमार को कांगड़ा से फ्लाइंग स्क्वायड परवाणू, मुकेश कुमार को डमटाल से सद्भावना योजना सोलन, राजीव कुमार को गगरेट से फ्लाइंग चंबा और रवि कुमार को फ्लाइंग चंबा से गगरेट भेजा गया है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *