Shimla News: कुल्लू को हरा ऊना बना इंटर कॉलेज महिला फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता

[ad_1]

Shimla News: Una defeated Kullu and became the winner of Inter College Women's Football Competition

ऊना बना इंटर कॉलेज महिला फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खेल मैदान में पहली इंटर कॉलेज महिला फुटबाल प्रतियोगिता में डिग्री कॉलेज ऊना की टीम विजेता रही। कुल्लू कॉलेज की टीम उप विजेता और डीएवी कांगड़ा की टीम ने तीसरा स्थान पाया। प्रतियोगिता के हुए फाइनल मुकाबले में ऊना ने कुल्लू की टीम को 6-0 के अंतर से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। समापन समारोह में पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन आरएस बाली मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेता रही टीमों को पुरस्कृत किया। फाइनल में ऊना कॉलेज की हर्षिता ने दो, मीनु, रिया, प्रेरणा और मंजूर ने एक-एक एक गोल किया।

शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम के सहायक निदेशक डाॅ. शमशेर सिंह राठौर ने कहा कि प्रतियोगिता में 16 कॉलेजों की 250 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेलों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। समापन समारोह में विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. श्याम लाल कौशल, चीफ वार्डन प्रो. आरएल जिंटा, निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम एचपीयू डॉ. हरी सिंह, सहायक निदेशक डाॅ. शमशेर सिंह राठौर और डॉ. संजय शर्मा, गीता राम ठाकुर मौजूद रहे।

खेल मैदान में मंच के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा

मुख्यातिथि आरएस बाली ने विश्वविद्यालय के खेल मैदान में मंच निर्माण अन्य व्यवस्थाओं, सुविधाओं के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए जल्द से जल्द विवि एस्टीमेट तैयार करवाए, इस पर जल्द घोषित बजट जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने ऊना, कुल्लू, कांगड़ा और विवि की टीम के सदस्यों को ट्रैक सूट प्रदान करने की घोषणा भी की।

कैरम प्रतियोगिता में शुरू, पहले दिन हुए 17 मैच

 विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से शुक्रवार को हिम रश्मि परिसर विकासनगर में राष्ट्र स्तरीय 34वीं कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ़ राधा रमन शास्त्री ने शिरकत की। प्रतियोगिता में तीन दिन में 68 मैच खेलें जाएंगे। पहले दिन 17 मैच हुए जिसमें आठ अलग-अलग क्षेत्रों से विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्या भारती हिमाचल के अध्यक्ष मोहन केस्ट, अखिल भारतीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष रघुनाथ साहू, कुशल कुमार शर्मा, बाल कृष्ण, मनोज, युगल किशोर, सुरेंद्र अत्री, दिलीप ठाकुर, ज्ञान सिंह मौजूद रहे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *