Shimla News: कोटखाई की सीमा ब्राक्टा नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार बनीं

[ad_1]

नर्सिंग काउंसिलन रजिस्ट्रार सीमा ब्राक्टा।

नर्सिंग काउंसिलन रजिस्ट्रार सीमा ब्राक्टा।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

सरकार ने हिमाचल प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार पद पर सीमा ब्राक्टा की तैनाती की है। शुक्रवार को सीमा ब्राक्टा ने काउंसिल में अपना पदभार संभाल लिया है। वे इससे पहले सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज में बतौर फैक्लटी टीचर अपनी सेवाएं दे रही थीं। गांव थनारी पोस्ट ऑफिस देवरी खनेटी, तहसील कोटखाई जिला शिमला की सीमा ब्राक्टा ने देवरी खनेटी स्कूल से दसवी की है।

गर्ल्स स्कूल लक्कड़ बाजार से जमा दो की परीक्षा पास की है। जीएनएम करने के बाद पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी ग्वालियर से की है। वर्ष 1995 में स्वास्थ्य विभाग में बतौर स्टाफ नर्स डीडीयू से अपनी सेवाएं शुरू कीं।

इसके बाद केएनएच ब्लड बैंक, परिमहल और सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज में फैकल्टी टीचर सेवाएं दी हैं। काउंसिल की रजिस्ट्रार सीमा ब्राक्टा ने बताया कि मौजूदा समय नर्सिंग की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जा रही है। हालांकि, जो भी नए कार्य होंगे उन्हें प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

विस्तार

सरकार ने हिमाचल प्रदेश नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार पद पर सीमा ब्राक्टा की तैनाती की है। शुक्रवार को सीमा ब्राक्टा ने काउंसिल में अपना पदभार संभाल लिया है। वे इससे पहले सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज में बतौर फैक्लटी टीचर अपनी सेवाएं दे रही थीं। गांव थनारी पोस्ट ऑफिस देवरी खनेटी, तहसील कोटखाई जिला शिमला की सीमा ब्राक्टा ने देवरी खनेटी स्कूल से दसवी की है।

गर्ल्स स्कूल लक्कड़ बाजार से जमा दो की परीक्षा पास की है। जीएनएम करने के बाद पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी ग्वालियर से की है। वर्ष 1995 में स्वास्थ्य विभाग में बतौर स्टाफ नर्स डीडीयू से अपनी सेवाएं शुरू कीं।

इसके बाद केएनएच ब्लड बैंक, परिमहल और सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज में फैकल्टी टीचर सेवाएं दी हैं। काउंसिल की रजिस्ट्रार सीमा ब्राक्टा ने बताया कि मौजूदा समय नर्सिंग की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जा रही है। हालांकि, जो भी नए कार्य होंगे उन्हें प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *