Shimla News: पोर्टमोर स्कूल ने 12 स्वर्ण पदक, पांच रजत और दो ट्रॉफी पर जमाया अपना कब्जा

[ad_1]

पोर्टमोर स्कूल

पोर्टमोर स्कूल

ख़बर सुनें

शिमला। इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर स्कूल की एनसीसी कैडेट्स ने अपना दबदबा बनाया। 10 से 17 दिसंबर तक चले शिविर में प्रदेशभर के 11 स्कूलों और 12 कॉलेजों के करीब 700 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। पोर्टमोर स्कूल के 52 एनसीसी कैडेट ने भाग लेकर 12 स्वर्ण, पांच रजत पदक और दो ट्रॉफियां जीतीं। इसके अलावा ओवरऑल ट्रॉफी भी पोर्टमोर के नाम रही।
शिविर के दौरान मैप रीडिंग, फायरिंग, क्राफ्ट, बैटल फील्ड और व्यक्तित्व विकास सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। ड्रिल प्रतियोगिता में दसवीं की अंबिका ने गोल्ड मेडल, बेस्ट स्पीकर में दसवीं के सुगम धीमान ने गोल्ड मेडल, वॉलीबाल में पहले स्थान के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। इसमें अनन्या भागटा, अंबिका वर्मा, न्यासा, यशिका, प्रगति, कशिश, अंजली, डॉली, कुसुमलता व अनन्या गोपटा ने भाग लिया। इसके अलावा समूहगान में दृष्टि ठाकुर, डॉली गुप्ता, अंशिका, अंबिका, सुहाना, रागिनी, निष्ठा, श्रुति व अनन्या ने पहला स्थान, सोलो सांग में दसवीं की सुहाना वर्मा ने दूसरा, पोस्टर मेकिंग में प्रोमिला, हीना, धृति व सोनाक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद, स्टाफ सदस्य और छात्राओं ने विजेताओं का स्कूल पहुंचने पर बैंड की धुनों पर और फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा ने कहा कि स्कूल के कैडेट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्हें उम्मीद है कि एनसीसी कैडेट भविष्य में भी इसी तरह से प्रदर्शन करते रहेंगे। प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद ने एनसीसी अधिकारी और सभी कैडेट के प्रयासों की प्रशंसा की।

शिमला। इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर स्कूल की एनसीसी कैडेट्स ने अपना दबदबा बनाया। 10 से 17 दिसंबर तक चले शिविर में प्रदेशभर के 11 स्कूलों और 12 कॉलेजों के करीब 700 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। पोर्टमोर स्कूल के 52 एनसीसी कैडेट ने भाग लेकर 12 स्वर्ण, पांच रजत पदक और दो ट्रॉफियां जीतीं। इसके अलावा ओवरऑल ट्रॉफी भी पोर्टमोर के नाम रही।

शिविर के दौरान मैप रीडिंग, फायरिंग, क्राफ्ट, बैटल फील्ड और व्यक्तित्व विकास सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। ड्रिल प्रतियोगिता में दसवीं की अंबिका ने गोल्ड मेडल, बेस्ट स्पीकर में दसवीं के सुगम धीमान ने गोल्ड मेडल, वॉलीबाल में पहले स्थान के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। इसमें अनन्या भागटा, अंबिका वर्मा, न्यासा, यशिका, प्रगति, कशिश, अंजली, डॉली, कुसुमलता व अनन्या गोपटा ने भाग लिया। इसके अलावा समूहगान में दृष्टि ठाकुर, डॉली गुप्ता, अंशिका, अंबिका, सुहाना, रागिनी, निष्ठा, श्रुति व अनन्या ने पहला स्थान, सोलो सांग में दसवीं की सुहाना वर्मा ने दूसरा, पोस्टर मेकिंग में प्रोमिला, हीना, धृति व सोनाक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद, स्टाफ सदस्य और छात्राओं ने विजेताओं का स्कूल पहुंचने पर बैंड की धुनों पर और फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा ने कहा कि स्कूल के कैडेट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्हें उम्मीद है कि एनसीसी कैडेट भविष्य में भी इसी तरह से प्रदर्शन करते रहेंगे। प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद ने एनसीसी अधिकारी और सभी कैडेट के प्रयासों की प्रशंसा की।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *