Shimla News: रिज मैदान से मैराथन का शुभारंभ, 450 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया भाग

[ad_1]

Wildlife Week Marathon from ridge Maidan Shimla To Summerhill Shimla

मैराथन को हरी झंडी दिखाते मुख्य अरण्यपाल राजीव कुमार।
– फोटो : संवाद

विस्तार


वन्यप्राणी सप्ताह के उपलक्ष्य में वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग हिमाचल प्रदेश ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से मैराथन का शुभारंभ किया। प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख राजीव कुमार ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। मैराथन में 450 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह मैराथन रिज मैदान से समर हिल तक आयोजित की गई। विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। मैराथन का मुख्य उद्देश्य लोगों को वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। 

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी प्रभाग अनिल ठाकुर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एच कथूरिया, मुख्य अरण्यपाल शिमला देव राज कौशल, उप अरण्यपाल मुख्यालय अनीश शर्मा, उप अरण्यपाल वन्यप्राणी मंडल शिमला एन रविशंकर, वन मंडलाधिकारी वन विभाग शीतल शर्मा एवं खेल विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *