Shimla News: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू, 2083 पोलिंग स्टेशन बनाए गए

[ad_1]

Section 144 imposed in the district regarding Lok Sabha elections, 2083 polling stations were created.

जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिमला संसदीय सीट पर करीब 13 लाख 32 हजार 289 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें जिला शिमला, सिरमौर और सोलन के मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लग गई है। निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने बताया कि चुनाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गोला-बारूद और शस्त्रों को संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाने के निर्देश दिए। बताया कि शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र में 13,32,289 मतदाता हैं। इसके अलावा शिमला में 902, सोलन में 592 और सिरमौर में 589 पोलिंग स्टेशन हैं। लोग चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत टोल फ्री नंबर 1950 पर कर सकते हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट शेयर न करने की हिदायत दी है। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *