Shimla News: हर्ष महाजन बोले- केंद्र से मिल रही अरबों की धन राशि, कांग्रेस सिर्फ भोग रही सत्ता सुख

[ad_1]

Harsh Mahajan said Billions of rupees are being received from the Centre, Congress is only enjoying the pleasu

राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भेंट की।
– फोटो : संवाद

विस्तार


भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। हर्ष महाजन केंद्रीय मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मिले।  हर्ष महाजन ने कहा कि केंद्र से हिमाचल प्रदेश को अरबों रुपये आ रहे हैं लेकिन प्रदेश की वर्तमान सरकार उन पैसों से केवल मात्र सत्ता सुख भोगने का कार्य कर रही है।  उन्होंने कहा कि तीन दिन पूर्व केंद्र मंत्री नितिन गडकरी ने अपने हिमाचल दौरे पर कहा कि हिमाचल में साल के अंत तक एक लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे या निर्माणाधीन होंगे और उन्होंने प्रदेश के हमीरपुर के दोसड़का में करीब 4000 करोड़ की 15 एनएच परियोजनाओं, रोपवे प्रोजेक्ट के उद्घाटन व शिलान्यास किए। यह है केंद्र की मोदी सरकार की सच्ची गारंटी है। 

 महाजन ने पीएम मोदी का  सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी धाम में 25 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने पर आभार जताया।  उन्होंने कहा कि बद्दी में सिपेट बनने से रोजगार के नए अवसर पैदा करने, उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित जनशक्ति प्रदान करने और विकास को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 46 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सिपेट केंद्र 12.43 एकड़ भूमि पर बनना है। सिपेट संस्थान 2015 में अपनी स्थापना के बाद से झाड़माजरी में अस्थायी परिसर से शैक्षणिक और तकनीकी सेवाएं प्रदान कर रहा है। महाजन ने कहा कांग्रेस पार्टी केवल मात्र सत्ता सुख भोगने का कार्य कर रही है और यह स्पष्ट है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *