Shimla News: 20 से ज्यादा भवनों को खतरा, 15 करवाए खाली, अब नए आशियाने की तलाश

[ad_1]

Shimla krishna nagar landslide News Danger to 20 Houses About houses have been vacated

शिमला के कृष्णानगर में हुए भूस्खलन के बाद मकान खाली करवाए गए। असुरक्षित घोषित किए गए मकानों से सामान निकालकर ले जाते लोग। कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के पास रुके हैं तो कुछ किराये के कमरों में।
– फोटो : अमन (संवाद)

विस्तार


राजधानी में बारिश थमने के बावजूद भूस्खलन होने से कई भवनों पर खतरा मंडरा गया है। नगर निगम के अनुसार शहर में 20 से ज्यादा भवन ऐसे हैं जिनकी नींव भूस्खलन के चलते खाली हो गई है। नगर निगम ने अब तक 15 भवनों को खाली करवा दिया है। साथ ही पुलिस विभाग को भी पत्राचार कर इनमें लोगों को आगामी निर्देशों तक प्रवेश न देने को कहा है।

नगर निगम के अनुसार बालूगंज, कोमली बैंक, आईजीएमसी में भूस्खलन के कारण भवनों को खतरा हो गया है। हिमलैंड के पास भी बहुमंजिला भवन को खाली करवाया गया है। उधर रुल्दूभट्ठा और ईदगाह के पास भी भूस्खलन से मकानों को खतरा है। पार्षद सरोज ठाकुर के अनुसार कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *