[ad_1]

शिमला के ढली में चल रहा टनल का निर्माण कार्य।
– फोटो : संवाद
विस्तार
राजधानी के ढली में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बन रही नई डबल लेन टनल की लागत अब 67 करोड़ रुपये पहुंच गई है। लागत बढ़ने के बाद स्मार्ट सिटी प्रबंधन से और बजट देने की मांग की है। यह पैसा मिलने पर ही इसका काम पूरा हो पाएगा। हालांकि, स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने भी काम को देखते हुए और बजट देने को हामी भर दी है।
ढली में बन रही इस डबललेन टनल के निर्माण पर करीब 55 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था। हालांकि इसका कार्य बीते साल 39.60 करोड़ रुपये में ठेकेदार को सौंपा था। टनल की लंबाई 146 मीटर थी लेकिन हल्का घुमाव होने के कारण इसकी लंबाई करीब 155 मीटर पहुंच गई। कंपनी के अनुसार इससे निर्माण की लागत बढ़ गई।
अब टनल के बाद दोनों छोर पर संपर्क सड़कें भी तैयार की जा रही हैं जिसके चलते लागत बढ़ गई है। इस टनल के निर्माण का जिम्मा एचपीआरआईडीसी को दिया गया है। कार्पोरेशन पहले स्मार्ट सिटी से 55 करोड़ और अब 67 करोड़ रुपये का बजट देने की मांग की है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक अजीत भारद्वाज ने कहा कि काम बढ़ने से टनल की लागत में हल्का इजाफा हुआ है।
इसके लिए बाकी बजट जारी कर दिया जाएगा। इसका काम जल्द पूरा करने को कहा है ताकि शहरवासियों को जल्द इस क्षेत्र में जाम से राहत मिल सके। इससे खासकर सेब सीजन के दौरान लोगों को काफी राहत मिलेगी। सेब और पर्यटन सीजन के दौरान यहां अक्सर जाम लगा रहता है। अब डबललेन टनल बनने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
सचिव ने दिए काम में तेजी लाने के निर्देश
शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने बुधवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में चल रहे निर्माण कार्याें की समीक्षा की। इस दौरान सभी विभागों को लंबित काम जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। पार्किंग, सड़क चौड़ी करने के काम और लिफ्ट के निर्माण में तेजी लाने को कहा है।
[ad_2]
Source link