[ad_1]

आगरा किले में प्रवेश को लेकर हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: छत्रपति शिवाजी की जयंती समारोह के लिए महाराष्ट्र से हजारों की तादाद में आगरा पहुंचे। लोगों ने किले में प्रवेश नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया। जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाए। गेट पर धक्का-मुक्की होने पर पुलिस से शिवाजी के भक्तों को खदेड़ दिया। जिसका लोगों ने विरोध किया।
अजिंक्य अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान और महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से आगरा किले के दीवाने आम में शिवजन्मोत्सव समारोह मनाया जा रहा है, जहां शिवाजी के जीवन को नाट्य महाराष्ट्रीयन संस्कृति के माध्यम से जीवंत किया जाएगा। कार्यक्रम में 800 लोगों के प्रवेश की अनुमति भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने संस्था को दी है। परंतु कोल्हापुर, पुणे व महाराष्ट्र के अन्य जगह से 4000 से अधिक लोग बस व ट्रेनों के माध्यम से कल रात से ही आगरा पहुंच गए हैं।
आगरा किले के गेट पर महाराष्ट्र से आए लोगों ने तुतराई, ढोल नगाड़े बजाए गगनभेदी स्वरों से माहौल गूंज उठा। शिवाजी की प्रतिमा लेकर किले के अंदर प्रवेश करने के लेकर भी एएसआई व पुलिसकर्मियों ने अनुमति नहीं दी, जिसके बाद शिवाजी की प्रतिमा किले के अंदर नहीं जा सकी। रात 9:00 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आगरा पहुंचेंगे। इनके अलावा समारोह में शामिल होने के लिए रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब और महाराष्ट्र पंचायती मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील भी पहुंच रहे हैं।
अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनोद पाटिल ने बताया कि जिन लोगों को किले के दीवाने आम में प्रवेश नहीं मिलेगा, उनके लिए किले के बाहर रामलीला मैदान में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। किले के अंदर से जयंती समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
[ad_2]
Source link