[ad_1]
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पुलिस की जांच अब तक कहां पहुंची? इस मामले में ताजा अपडेट्स क्या हैं? जेल में कैसे कटी आफताब की पहली रात? आइए जानते हैं…
1. जेल में ऐसे गुजरी आफताब की पहली रात : श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला अब तिहाड़ जेल में बंद है। अदालत ने उसे 13 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है। आफताब को जिस सेल में बंद किया गया है, वहां दो अन्य कैदी भी हैं। आफताब पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पहले दिन आफताब जेल में काफी सामान्य दिखा। उसका चलन, उसकी बोल-चाल सामान्य थी। वह बेखौफ था। जेल में अन्य कैदियों से अंग्रेजी में बातचीत कर रहा था। जेल मैनुअल के हिसाब से मिलने वाला खाना भी आराम से खाया और पूरी रात कंबल ओढ़कर चैन की नींद सोया। आफताब के सेल के बाहर एक पुलिसकर्मी को हमेशा तैनात किया गया है।
2. सोमवार को हो सकता है नार्को टेस्ट : आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार (28 नवंबर) को कराया जा सकता है। इसके लिए दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। नार्को टेस्ट के लिए अंबेडकर अस्पताल में अलग से एक विशेष रूम तैयार किया गया है। इस टेस्ट के दौरान पांच सदस्यीय टीम मौजूद रहेगी, जिसमें 2 डॉक्टर अंबेडकर अस्पताल के होंगे। इनमें से एक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट होंगे और एक फिजीशियन जो आफताब के बॉडी के पैरामीटर्स को मॉनिटर करेंगे। इनके अलावा एफएसएल से दो साइकोलॉजिस्ट और एक फोरेंसिक फोटोग्राफर होंगे। इस पूरे टेस्ट की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की जाएगी, जो एक महत्वपूर्ण सबूत के तौर पर अदालत में पेश की जाएगी। बताया जाता है कि इसमें ज्यादातर वही सवाल दोहराए जाएंगे जो पॉलीग्राफ टेस्ट में पूछे गए थे।
3. जंगल से मिली हड्डियों का डीएनए हुआ मैच : महरौली की जंगल से मिली हड्डियों का डीएनए टेस्ट हुआ था। उन हड्डियों के सैंपल को श्रद्धा के पिता के सैंपल से मैच कराया गया था। इससे साफ हो गया है कि जंगल में मिले शरीर के टुकड़े श्रद्धा के ही हैं।
4. आफताब की दूसरी गर्लफ्रेंड से पुलिस ने की पूछताछ : श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब के फ्लैट आने वाली लड़की से भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि क्या लड़की को श्रद्धा के बारे में कुछ पता था या नहीं। श्रद्धा के मर्डर के बाद आरोपी आफताब ने एक डॉक्टर को डेट किया था, जो साइकोलॉजिस्ट है। वह डेटिंग ऐप बम्बल के जरिए उससे मिला और उसे तब अपने घर बुलाया था, जब श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज में ही रखे थे।
[ad_2]
Source link