[ad_1]
10:20 PM, 22-Nov-2022
एफएसएल कार्यालय से आफताब को लेकर रवाना हुई दिल्ली पुलिस
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) कार्यालय से लेकर रवाना हुई। आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एफएसएल के कार्यालय लाया गया था। करीब तीन घंटे तक आफताब को यहां रखा गया।
08:47 PM, 22-Nov-2022
असम के सीएम बोले- देश में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत
श्रद्धा हत्याकांड मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बोले कि आफताब-श्रद्धा का जो कांड हुआ उससे दोबारा साबित हुआ है कि देश को लव जिहाद के खिलाफ बहुत कड़े कानून की जरूरत है। मेरी नजर में ये केस लव जिहाद का है।
07:32 PM, 22-Nov-2022
आफताब के वकील बोले- अदालत में अभी तक उसने कबूल नहीं की हत्या करने की बात
आफताब अमीन पूनावाला के वकील अविनाश कुमार ने मंगलवार को कहा कि आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने की बात अभी तक अदालत में कबूल नहीं की है। इस दौरान अविनाश ने आफताब से पांच-सात मिनट बात भी की।
07:04 PM, 22-Nov-2022
आरोपी आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर प्री-मेड और साइंटिफिक सेशन शुरू हो गए हैं।
06:27 PM, 22-Nov-2022
दिल्ली पुलिस आयुक्त केस की समीक्षा के लिए पहुंचे दक्षिण जिला कार्यालय
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा इस केस की समीक्षा के लिए आज दक्षिण जिला कार्यालय पहुंचे । उन्होंने दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के साथ कई घंटे बातचीत की और केस की पूरी जानकारी ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस आयुक्त का कहना है कि एफएसएल रिपोर्ट या अन्य रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
04:11 PM, 22-Nov-2022
कोर्ट ने कहा- श्रद्धा हत्याकांड की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने का कोई उचित कारण नहीं
श्रद्धा हत्याकांड की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग याचिका को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति सतीश चंदर शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने कहा कि हमें इस याचिका पर विचार करने का एक भी उचित कारण नहीं मिला। कोर्ट ने यह भी कहा कि यह एक तरह की पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन है क्योंकि मृतका के माता-पिता को दिल्ली पुलिस की जांच के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है।
02:03 PM, 22-Nov-2022
जांच सीबीआई को सौंपने की मांग वाली याचिका खारिज
दिल्ली हाई कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट का कहना है कि हमें इस दलील पर विचार करने की एक भी अच्छा वजह नहीं मिली है।
01:27 PM, 22-Nov-2022
आवेश में हुई यह घटना: आफताब
आरोपी आफताब पूनावाला ने अदालत को बताया कि यह (घटना) आवेश में हुई। आरोपी आफताब ने अदालत से यह भी कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहा है। उन्होंने अदालत से आगे कहा कि उन्हें घटना को याद करने में कठिनाई हो रही है।
01:01 PM, 22-Nov-2022
जज के सामने आरोपी आफताब बड़ा कबूलनामा
मुंबई की श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट ने पेश किया। कोर्ट ने आरोपी आफताब की पुलिस हिरासत अगले चार दिन के लिए बढ़ा दी है। विशेष सुनवाई में आफताब को न्यायालय में पेश किया गया। गौरतलब है कि आरोपी आफताब का आज पुलिस रिमांड खत्म हो रही थी। उधर, कोर्ट में आरोपी आफताब ने जज के सामने भी कबूल कर लिया है कि उसने श्रद्धा की हत्या की थी। हत्याकांड को गुस्से में अंजाम दिया गया था।
12:33 PM, 22-Nov-2022
एक और व्यक्ति का बयान दर्ज
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में एक और व्यक्ति का बयान दर्ज किया है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसने आफताब को मुंबई से दिल्ली शिफ्त होने में मदद की थी। इसको मिलाकर दिल्ली पुलिस अब तक इस मामले में 11 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। पुलिस को आफताब के घरवालों की भी तलाश है, लेकिन वे मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर से भाग गए हैं।
12:10 PM, 22-Nov-2022
क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट?
पॉलीग्राफ टेस्ट जिसे सामान्य तौर पर लाई डिटेक्टर टेस्ट यानी झूठ पकड़ने की जांच भी कहा जाता है। इसमें आरोपी से कुछ सवाल पूछे जाते हैं और इस पर उसकी मनोवैज्ञानिक स्थिति का आकलन किया जाता है। सवाल पूछने के बाद आरोपी के ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन और नाड़ी की चाल को रिकॉर्ड किया जाता है और इसके आधार पर यह विश्लेषण किया जाता है कि उसने किस सवाल पर गलत और किस पर सही जानकारी दी है।
11:52 AM, 22-Nov-2022
सोमवार को आफताब का नार्को टेस्ट नहीं हुआ
फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आफताब का नार्को टेस्ट नहीं हो सका, क्योंकि उससे पहले पॉलीग्राफ समेत कुछ अन्य टेस्ट जरूरी हैं। इसको देखते हुए ही पुलिस ने सोमवार को अदालत से आफताब के पॉलीग्राफ टेस्क की अनुमति मांगी है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए हामी भर दी है।
11:46 AM, 22-Nov-2022
जांच को गलत मोड़ने की कोशिश कर रहा आफताब
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अदालत को बताया है कि आफताब जांच को गलत मोड़ देने की कोशिश कर रहा है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ल ने पुलिस के आवेदन को जज विजयश्री राठौर की अदालत में भेज दिया है, जिन्होंने बृहस्पतिवार को पुलिस से पांच दिन के भीतर आफताब का नार्को टेस्ट कराने को कहा था।
11:34 AM, 22-Nov-2022
पुलिस ने आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट कराने के लिए FSL से संपर्क किया
एफएसएल सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट कराने के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) से संपर्क किया है। तैयारी चल रही है। आज हो सकती है जांच।
11:28 AM, 22-Nov-2022
Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू, FSL ने चलाया प्री-मेड सेशन
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अभी तक पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पुलिस को गलत जानकारी दे रहा है। इसको देखते हुए पुलिस ने नार्को टेस्ट से पहले उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का फैसला किया है और इसके लिए अदालत से अनुमति मांगी है।
[ad_2]
Source link