[ad_1]

विस्तार
राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने वीरवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में किश्तवाड़ समेत सात जिलों में दबिश दी। इनमें कश्मीर घाटी के भी 6 जिले शामिल हैं। टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, दस्तावेज और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।
एसआईए के प्रवक्ता ने कहा, आतंकी संगठनों के नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए एसआईए कश्मीर ने वीरवार को बांदीपोरा, शोपियां, श्रीनगर, किश्तवाड़, बारामुला, अनंतनाग, बांदीपोरा और जिला कुपवाड़ा में संदिग्धों के घरों और परिसरों की तलाशी ली।
प्रवक्ता के मुताबिक यह छापेमारी पुलिस स्टेशन सीआईके (एसआईए) कश्मीर में यूएपीए के तहत दर्ज एक प्राथमिकी के संदर्भ में की गई है। मामला सीमा पार बैठे आतंकवादी/अलगाववादी संगठनों के आकाओं से संबंधित है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी और गैरकानूनी गतिविधियों की साजिश रची।
प्रवक्ता ने कहा कि ओजीडब्ल्यू के मॉड्यूल एक सुनियोजित आपराधिक साजिश के तहत आतंकवादी संगठनों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि संचार के अन्य तरीकों के अलावा मॉड्यूल सीमा पार आतंकवादी संगठनों के संचालकों / सदस्यों के लगातार संपर्क में है।
यह पता चला है कि एनक्रिप्टेड इंटरनेट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के अलावा अन्य सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों का उपयोग किया जा रहा है। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और जांच से संबंधित अन्य सामान बरामद और जब्त किए गए हैं। इसके बाद डेटा का विश्लेषण होगा और जो सुराग सामने आएंगे वे आगे की जांच के लिए आधार बनेंगे।
मिनाज के घर से मोबाइल फोन, आधार कार्ड जब्त
एसआईए ने किश्तवाड़ के तुंद गांव में आतंकी फंडिंग के आरोपी मिनाज बशीर के घर पर दबिश दी। वह घर पर नहीं मिला परंतु एजेंसी ने उसके पिता बशीर अहमद व परिवार के सदस्यों से मोबाइल, आधार कार्ड नंबर और कुछ दस्तावेज लिए हैं।
[ad_2]