Sirmour News: चूड़धार से लौटते रास्ता भटके युवक को 25 घंटे में सुरक्षित बचाया

[ad_1]

The young man who lost his way while returning from Churdhar was rescued safely in 25 hours

चूड़धार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


धार्मिक एवं पर्यटन स्थल चूड़धार यात्रा से लौटते समय रास्ता भटके युवक को 25 घंटे बाद जंगल से सुरक्षित बचाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। युवक जिला बिलासपुर के बकैन गांव का निवासी है। जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय अभिषेक शर्मा अपने दो अन्य दोस्तों के साथ चूड़धार यात्रा पर गया था। मंदिर में देवता के दर्शन करने के बाद वीरवार सुबह जब वह नौहराधार लौट रहे थे तो अभिषेक के मोबाइल फोन पर किसी की कॉल आ गई। वह फोन पर व्यस्त हो गया और उसके साथी आगे निकल गए। घनी धुंध के कारण सुबह करीब 10:00 बजे अभिषेक तीसरी नामक स्थान से रास्ता भटक गया। वह गलत दिशा से जाते हुए कंडानाला के जंगल की ओर निकल गया।

धुंध के चलते दिनभर जंगल में भटकने के बाद भी उसे रास्ता नहीं मिला। उसने पूरी रात जंगल में एक पत्थर के नीचे गुजारी। उधर, अभिषेक के दोस्तों ने पुलिस चौकी नौहराधार में युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत दो टीमों का गठन किया और टीमें अलग-अलग रास्ते से चूड़धार के जंगल के लिए रवाना हुई। शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे पुलिस ने कांडा नाले के समीप जंगल से युवक को बचाया। बचाव दल में कांस्टेबल योगेश्वर दत्त, शिवेंद्र राणा, रघुवीर सिंह, क्षमा दत्त, राजेंद्र सिंह शामिल रहे। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि लापता युवक को सुरक्षित नौहराधार पहुंचाकर घर भेज दिया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *