Sirmour News: सिरमौर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का होगा युक्तिकरण, बैठक आयोजित

[ad_1]

Rationalization of polling stations will be done in all five assembly constituencies of Sirmaur district, meet

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध में बैठक का आयोजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को नाहन में सिरमौर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रो के युक्तिकरण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर निर्वाचन विभाग तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सिरमौर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के दृष्टिगत 14 सितंबर को युक्तिकरण के 43 प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिमला को भेजे गए थे, जिनमें 31 प्रस्ताव नए मतदान केंद्र खोलने, 3 अनुभाग परिवर्तन तथा 9 मामले भवन परिवर्तन से संबंधित थे। 

 एलआर वर्मा ने कहा कि मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के जो 43 प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन विभाग मुख्यालय शिमला जांच के लिए भेजे गए थे उन पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुनः विचार-विमर्श करने के लिए है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में राजनीतिक दलों के साथ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के लिए प्राप्त कुल 43 प्रस्तावों पर पुनर्विचार किया गया।  तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर ने बैठक का संचालन करते हुए मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

एसडीएम पच्छाद डॉ. संजीव धीमान, एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा, एसडीएम संगड़ाह सुनील कुमार कैथ के अलावा नायब तहसीलदार निर्वाचन नारायण दास के अतिरिक्त निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।  इस अवसर पर कांग्रेस के प्रतिनिधि कैप्टन सलीम अहमद, सीपीआई (एम) की प्रतिनिधि संतोष कपूर एवं राजेंद्र ठाकुर, भाजपा से संजय गोयल, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि विनोद कुमार भटनागर और सोहन सिंह के अलावा राजनीतिक दलों के अन्य प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *