Siwan News: मजार निर्माण को लेकर दो समुदाय में तनाव, मौके पर आला अधिकारी पहुंचे, पुलिस बल तैनात

[ad_1]

Tension between two communities regarding construction of tomb

मजार निर्माण को लेकर दो समुदाय में तनाव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नन्द गांव में स्थित एक मजार का निर्माण करवाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जहां मजार है, उसी जगह पर छठ घाट भी बना हुआ है। जब मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मजार की चहारदीवारी का काम कराया जा रहा था, तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया और कार्य करने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों समुदाय में तनाव पैदा हो गया। जिसके बाद मामले के सूचना पाकर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।

क्या है विवाद

दरअसल, एक समुदाय का ये कहना है कि यहां हजारों वर्ष पुराना एक छोटा सा मजार है, इसके साथ ही यहां छठ घाट भी पूजा के दौरान बनता चला आ रहा है। यहां दोनों समुदाय को लोग मिलकर प्रेम मोहब्बत से रहते हैं। उनका कहना है कि मजार काफी वर्षों पुराना हो चुका है। जिसपर अब असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, इसलिए इस मजार की चहारदीवारी करवाई जा रही थी। हालांकि जैसे निर्माण कार्य शुरू किया गया, तभी दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा इसको लेकर आपत्ति जताई गई। जिसके बाद दोनों समुदाय में तनाव पैदा हो गया।

क्या कहती है पुलिस

बता दें कि मजार पर चहारदीवारी के निर्माण कार्य के लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि जहां मजार का कार्य कराया जा रहा था, वह सरकारी जमीन है। लेकिन दोनों समुदाय के लोग बहुत दिनों से वहां पूजा पाठ करते चले आ रहे हैं। फिलहाल निर्माण अवैध था, इसलिए इसपर रोक लगा दी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *