Smart Meter: स्मार्ट मीटर मामले में अब कलस्टर बढ़ाने पर जोर, 20 से 25 लाख उपभोक्ताओं का बनेगा एक कलस्टर

[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

केंद्र सरकार की ओर से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के मामले में दबाव बढ़ाने के बाद बिजली कंपनियां बीच का रास्ता निकालने पर तैयार हो गई हैं। वे चार क्लस्टर के बजाय आठ क्लस्टर बनाकर टेंडर करने को तैयार हैं।

इस संबंध में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगरौत ने पावर कॉरपोरेशन को प्रस्ताव भेजा है। इसमें टेंडर क्लस्टर को छोटा करने और हर क्लस्टर को 20 से 25 लाख उपभोक्ता का बनाने पर जोर दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां टेंडर में हिस्सा ले सकें। फिलहाल प्रदेश में अभी चार कलस्टर में टेंडर हो रहा है। हर क्लस्टर की लागत लगभग 5500 करोड़ से 7000 करोड़ के बीच है। अभी तक हर क्लस्टर में 70 से 75 लाख उपभोक्ता हैं।

ये भी पढ़ें – यूपी में मिशन 80 पर भाजपा: सभी को साधने की कोशिश, नई टीम में महिलाओं को भी जगह, अवध का दबदबा

ये भी पढ़ें – भाजपा की नई टीम में जातीय व क्षेत्रीय संतुलन साधने पर जोर, लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर

उधर, उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि मध्यांचल ने 20 से 25 लाख उपभोक्ताओं का क्लस्टर बनाने का प्रस्ताव देकर परिषद की मांग को जायज ठहराया है। परिषद लगातार आठ से ज्यादा क्लस्टर बनाने की मांग कर रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *