[ad_1]
करोल बाग और सुव्रीन गुग्गल जैसे कई टीवी शो की फेमस अभिनेत्री स्मृति कालरा सोलो ट्रिप के लिए देहरादून पहुंची। इस दौरान वह मसूरी घूमीं और आईएमए की परेड देख बेहद उत्सुक नजर आई। अमर उजाला से बातचीत में अभिनेत्री स्मृति ने बताया कि उनके पिता भी आईएमए देहरादून से पासआउट हुए थे।
इसलिए वह यहां आने के लिए और भी उत्सुक थीं। बताया कि पिता ने ही यहां सारे इंतजाम कराए और सैन्य अफसरों के शौर्य को देखने का मुझे ये अवसर मिला। भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड (पीओपी) के अनुभवों को स्मृति ने अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है।
लड़कियों को दिया खास संदेश
स्मृति अभिनेत्री होने के नाते अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी बखूबी समझती हैं। अपने इस सोलो ट्रिप के जरिए उन्होंने लड़कियों को भी एक खास संदेश दिया। स्मृति ने कहा कि दुनिया अब खुल रही है, इसलिए लड़कियों को खुद को आगे बढ़ने के मौके देने चाहिए। कहा कि सोलो ट्रिप करें, लेकिन पूरी सतर्कता के साथ। स्मृति कहती हैं कि परिवार की आपके प्रति चिंता आम बात है और हमारे माता-पिता का चिंतित होना भी स्वाभाविक है। मेरे माता-पिता भी पहले मुझे सोलो ट्रिप की इजाजत नहीं देते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने महसूस किया कि मैं अब जिम्मेदार बन गई हूं। अपने लिए अच्छा-बुरा समझ सकती हूं।
बहुत सोच-समझकर लेती हूं प्रोजेक्ट
अभिनेत्री स्मृति कहती हैं कि मैं प्रोजेक्ट बहुत सोच समझकर लेती हूं। उन्होंने कहा कि आज कंटेंट को लेकर कई तरह का बदलाव दिख रहा है, लेकिन जिस काम को करने में सहज महसूस नहीं करती, मैं उस स्क्रिप्ट को करने से मना कर देती हूं। बतौर स्मृति मेरे सामने कई बार ऐसी स्थिति आई है, लेकिन तब भी मैंने ये करने से मना कर दिया।
सोशल मीडिया के जरिए करती हैं जागरूक
स्मृति सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है, लेकिन वह इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सामाजिक जागरूकता के लिए करती हैं। अपने सकारात्मक विचारों से वह युवाओं को प्रेरित करती हैं। कोरोना काल में अपने सोशल मीडिया के जरिए खासतौर पर उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा। मुद्दों पर बात करना और उनके समाधान पर चर्चा। स्मृति की इस कोशिश को लोगों से खूब सराहना मिली।
पर्यटकों से की अपील
मसूरी घूमने पहुंची स्मृति कालरा ने पर्यटकों से खास अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यटक यहां आए तो लोकल उत्पादों को खरीदें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकल दुकानदारों से सौदेबाजी न करें। बतौर स्मृति ‘हम मॉल में जाकर भी पैसा खर्च करते हैं, लेकिन वहां हम कोई बहस नहीं करते, लेकिन लोकल वेंडर से हम बहस करते हैं।
[ad_2]
Source link