[ad_1]

ओवरलोड ट्रकों के चालान करती पुलिस।
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
दाड़लाघाट अंबुजा और बरमाणा एसीसी प्लांट बंद होने के बाद अब सीमेंट बाहरी राज्यों से मंगवाया जा रहा है। रोजाना प्रदेश में दोनों सीमेंट की सप्लाई ट्रकों में पहुंच रही है। वीरवार को भी अर्की के समीप 16 मील के पास एसीसी सीमेंट के गोदाम में चंडीगढ़ से छह मल्टी एक्सल ट्रकों में एसीसी सीमेंट पहुंचा।
जैसे ही गाड़ियां गोदाम के पास पहुंचीं तो दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटरों को इसकी भनक लग गई। तुरंत दाड़लाघाट से कई ट्रक ऑपरेटर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गाड़ियों को खाली करने से रोक दिया। इस दौरान ट्रक ऑपरेटरों ने यहां पर अदाणी समूह के खिलाफ नारेबाजी भी की।
ट्रक ऑपरेटर हरीश कुमार, कुलदीप कंवर, काकू बंसल, इंद्रजीत, हैप्पी, संजय शर्मा, रामलाल, नरेश, मेहर चंद, जीवन आदि ने आरोप लगाया कि 12 टन पास गाड़ियों में बाहरी राज्यों से 20 टन से ज्यादा सीमेंट लोड किया जा रहा है। इससे दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से जानबूझकर ओवरलोड गाड़ियां हिमाचल में भेजी जा रही है। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने इसमें चार गाड़ियों को ओवरलोड पाया और उनके करीब 1,00,000 रुपये के चालान किए। चालकों को हिदायत दी कि दोबारा अगर ओवरलोडिंग की गई तो उन पर नियमों के तहत कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link