Solan News: सुबाथू कॉलेज की मान्यता रद्द होने के मामले में भाजपा ने किया प्रदर्शन

[ad_1]

BJP staged protest against closure of Subathu College

कॉलेज बंद होने के विरोध में भाजपा ने दिया धरना
– फोटो : संवाद

विस्तार


सुबाथू कॉलेज की मान्यता रद्द होने के मामले में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व कसौली के पूर्व विधायक डॉ राजीव सैजल की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाजार में रैली निकाली और प्रदेश सरकार होश में आओ के नारे लगाए गए। इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में झूठ की सरकार लोगों को हमेशा से गुमराह करती आई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक कॉलेज के छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ होने के बावजूद भी चुप बैठे हैं। इससे मालूम होता है कि कसौली का विधायक सरकार के आगे मजबूर है। कहा कि महिलाओं को 1500 रुपये देने की घोषणा करने वाले नेता अब पांच साल तक कहीं नहीं दिखने वाले।

लेकिन जनता इसका जवाब देने के लिए इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा धरना प्रदर्शन कर रहे कॉलेज के छात्र छात्राओं को पूरा समर्थन देगी और जब तक कॉलेज की मान्यता दोबारा से नहीं दी जाती तब तक इसमें प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, प्रदेश सचिव नरेंद्र ठाकुर, पूर्व कसौली मंडल अध्यक्ष गौरव ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष वरुण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मोहित सचिव संजीव परिहार, जिला सह प्रवक्ता शिव कल्याण, कार्यालय सचिव राघव ठाकुर, जिला सह प्रवक्ता शिव कल्याण रोहित वर्मा, तरुण शर्मा, मोहित शर्मा, कसौली मंडल से विजय ठाकुर, रमन ठाकुर, रंजीत ठाकुर, अजय ठाकुर, सुनील सहित कई छात्र मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *