Solan News: स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैन कर ले सकेंगे टिकट, रेलवे ने लागू की व्यवस्था

[ad_1]

New facility: Tickets can be purchased by scanning QR code at stations, Railways implemented the system

टॉय ट्रेन(शिमला)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेन का टिकट लेने के लिए कतारों में लगने की जरूरत नहीं रहेगी। रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों में क्यूआर कोड की व्यवस्था को लागू कर दी है। क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री टिकट ले सकेंगे। पहले चरण में कालका और शिमला में यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जल्द ही अन्य स्टेशनों पर भी क्यूआर कोड सिस्टम लागू होगा। रेल मंत्रालय की ओर से स्टेशनों पर व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है। मंत्रालय ने टिकट लेने में आसानी कर दी है। स्मार्ट फोन में क्यूआर कोड को स्कैन करते ही यात्री टिकट ले सकेंगे। इससे पहले स्टेशन पर इस तरह की कोई भी व्यवस्था नहीं थी और यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ता था।

कालका रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर में भीड़ देखने को मिलती थी। शिमला रेलवे स्टेशन पर भी यह व्यवस्था शुरू कर दी है। कई बार यात्री ट्रेन के चलने से कुछ मिनट पहले ही टिकट काउंटर पर पहुंच पाते हैं। इन यात्रियों को इस क्यूआर कोड का काफी मददगार साबित होगा और यात्री की ट्रेन भी नहीं छूटेगी। वह तुरंत टिकट ले सकेगा। इसका प्रयोग ट्रेन में बैठने के बाद नहीं हो पाएगा, लेकिन ट्रेन की स्टेशन पर छूट से चंद मिनट पहले तक मौके पर ही क्यूआर कोड को स्कैन करते ही टिकट लिया जा सकेगा। कोड को स्कैन करते ही रेलवे बोर्ड के यूटीएस मोबाइल एप में चला जाएगा। जहां से टिकट बुक होगा। 

क्यूआर कोड का फायदा

क्यूआर कोड से टिकट लेने का बड़ा फायदा यह है कि ट्रेन के गंतव्य की ओर रवाना होने तक भी टिकट बुक किया जा सकता है। जैसे काउंटर पर खड़े होकर टिकट लिया जाता है। ठीक उसी तरह क्यूआर कोड को स्कैन कर टिकट लिया जा सकता है। ऑनलाइन साइट पर ट्रेन के चलने से करीब एक घंटा पहले तक ही टिकट को बुक करने की सुविधा मिलती है।

अंबाला डिविजन के दस रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा ट्रायल

क्यूआर कोड का अंबाला डिविजन के दस रेलवे स्टेशनों पर ट्रायल हो रहा है। इसमें सहारनपुर, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, चंडीगढ़, कालका, शिमला, सरहिंद, पटियाला, बठिंडा और धुरी स्टेशन शामिल हैं।

डिविजन के दस रेलवे स्टेशनों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं। क्यूआर कोड टिकट व्यवस्था को आधुनिकता से जोड़ने की कड़ी है। ट्रायल सफलता की ओर है। इससे टिकट काउंटर की भीड़ को कम किया जा सकेगा।नवीन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *