Somvati Amavasya 2023: हरिद्वार में स्नान को लेकर पांच सुपर जोन और 39 सेक्टरों में बांटा मेला क्षेत्र

[ad_1]

हरिद्वार

हरिद्वार
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार

सोमवती अमावस्या स्नान (Somvati Amavasya) पर्व को लेकर पूरे हरिद्वाक में मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टरों में बांट दिया गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को मेला प्रभारी नियुक्ति किया गया है।

रविवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिए नियुुक्त पुलिस/प्रशासनिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त ब्रीफिंग की गई। डीएम विनय शंकर पांडेय ने कहा कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जहां पर भी कर्मियों की तैनाती है उसे अच्छी तरह से देख लें। सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर लें। यातायात रूट प्लान की योजना का कड़ाई से पालन कराएं।

Tehri News: ऑलवेदर रोड की सुरंग में दिख रही दरारें, दहशत में आए लोग बोले- भू-वैज्ञानिकों से कराई जाए जांच

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पिछले स्नान पर्वों को देखें तो सोमवती अमावस्या स्नान पर अचानक से भीड़ बढ़ जाती हैं। इसलिए पहले से ही पूरी तैयारी करके रखें। प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक वैकल्पिक मार्ग चयनित कर लें। प्रत्येक प्वाइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना एक महत्व है। उसकी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

कहा कि मनसा देवी चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी सुनिश्चित कर लें कि कतार में ही श्रद्धालु कर आगे बढ़ते रहें। व्यवस्था को किसी भी दशा में बिगड़ने न दी जाए। ड्यूटी कर्मी अपना प्वाइंट न छोड़ें। कहा कि स्नान के दौरान आठ घंटे की ड्यूटी की व्यवस्था बनाई गई है। इसके लिए प्रत्येक कर्मी को सही समय पर आकर आठ घंटे मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घाटों पर तैनात प्रभारी रात दो बजे ही गंगा घाटों पर सो रहे श्रद्धालुओं को जगाते हुए घाटों को खाली कराएंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *