Sonbhadra: ब्रेकर पर अनियंत्रित हुई बाइक, दामाद के साथ अस्पताल जा रही सास की सड़क पर गिरकर मौत

[ad_1]

Bike uncontrolled on breaker old woman going to hospital with son in law falls on road dies

अस्पताल पहुंचे वृद्धा के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोनभद्र जिले के महुली गांव के पास बुधवार को बाइक से गिरकर वृद्धा की मौत हो गई। वह दामाद के साथ इलाज कराने दुद्धी जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बैरखड़ गांव निवासी अलीमुन्निशा (60) की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। बुधवार को वह अपने दामाद अफजाल के साथ उपचार कराने दुद्धी जा रही थीं।

महुली गांव के पास ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे उस पर सवार अफजाल और अलीमुन्निशा सड़क पर गिर गए। घटनास्थल पर पहुंचे महुली के प्रधान अरविंद जायसवाल ने आनन-फानन दोनों को निजी वाहन से सीएचसी दुद्धी भेजवाया। वहां उपचार के दौरान अलीमुन्निशा की मौत हो गई। चिकित्सकों ने मेमो के जरिए घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *