[ad_1]

                        मुंबई से शव लेकर आया एंबुलेंस
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
रोजी-रोटी की जुगाड़ में मुंबई गए सोनभद्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला नेरुईआदामर निवासी युवक की वहां संदिग्ध हाल में मौत हो गई। गुरुवार को एंबुलेंस से शव घर पहुंचा तो लोग उग्र हो गए। एंबुलेंस को बंधक बना लिया और मुआवजे की मांग करते हुए ठेकेदार को बुलाने की मांग की। पुलिस के हस्तक्षेप और मुआवजे की रकम मिलने पर ग्रामीण शांत हुए।
घरवालों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश जीविकोपार्जन के लिए ठेकेदार के कहने 11 माह पहले मुंबई काम करने गया था। बीच में कई बार घर आने का प्रयास किया, मगर ठेकेदार की तरफ से उसे छुट्टी नहीं दी गई। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम फैक्ट्री में काम करते समय दिनेश के सिर पर प्लाईवुड गिर गया था।
शव देखते ही परिजनों में मचा कोहराम
घटना में दिनेश के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। शव लेकर एंबुलेंस गुरुवार सुबह गांव पहुंचा। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों के साथ ही ग्रामीण एंबुलेंस को बंधक बनाकर मुआवजे की मांग करने लगे।
[ad_2]
Source link