Sonebhadra: पार्टी मनाने गए युवक की नदी किनारे मिली लाश, पिता ने जताई हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

Dead body of a young man who had gone to party found on the river bank, father expressed fear of murder

112 police, up police, dail 112, police prv, prv,
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


सोनभद्र/ओबरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोई के टोला मुढौली निवासी एक युवक का नदी के किनारे शव मिला है। वह पिकनिक मनाने के लिए घर से निकला था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

परिजनों के अनुसार मुढौली निवासी सूरज लाल खरवार (40) एक जनवरी की दोपहर में घर सिम खरीदने की बात कहते हुए धौरहवा टोला गया था। वहां से कुछ लोग उसे पार्टी के लिए लेकर मुरहार टोला ले गए। शाम तक वो घर वापस नहीं लौटा। दो दिसंबर की शाम को कुछ चरवाहों ने बिजुल नदी में शव देखा। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता ने शारदा खरवार ने बताया कि जिस जगह बेटे का शव मिला है, वहां नाम मात्र का पानी है। बालू में पैर घसीटने के निशान थे। आसपास की स्थिति से लग रहा था कि मारपीट की गई है। नदी के किनारे गिलास, प्लेट और चूल्हा भी मिला है। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष देवीवर शुक्ला ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *