Sonebhadra: शादी से 16 दिन पहले युवक का फंदे पर लटकता मिला शव, देखकर परिजनों के उड़े होश, कोहराम

[ad_1]

Sonbhadra: 16 days before marriage, dead body of young man found hanging

शादी से 16 दिन पहले युवक का फंदे पर लटकता मिला शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सोनभद्र में थाना क्षेत्र के इंजानि गांव में बुधवार की सुबह संदिग्ध हाल में युवक की मौत हो गई। उसका शव अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। इसी माह 28 अप्रैल को युवक की शादी होनी थी। घरवाले इसकी तैयारियों में जुटे थे। इस बीच युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।

इंजानि गांव के टोला कतीतिही निवासी श्यामबाबू (19) पुत्र हरिलाल मंगलवार की रात घर में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह स्वजन सो कर उठे तो वह बिस्तर में नही मिला तो परिजनों ने सोचा कि कहीं टहलने गया होगा। थोड़ी देर बाद उसकी मां घरेलू काम से बाहर गई तो घर से थोड़ी दूर अमरूद के पेड़ पर श्यामबाबू का शव लटकता देख सन्न रह गई।

यह भी पढ़ें- Mirzapur news: पिता की डांट के बाद फंदे से लटककर युवक ने दी जान, एक मई को होनी थी शादी

चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। मां राजकुमारी ने बताया कि 28 अप्रैल को श्यामबाबू की शादी होनी थी। 26 अप्रैल को हल्दी-मंडप था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। मंगलवार की रात उसने घर मे खाना खा कर शादी के कार्ड भी लिखवाए। आज कार्ड बाटने जाना था। रात में खुशी-खुशी सोने चला गया था। घर में खुशी का माहौल था। ऐसे में यह घटना समझ से परे है। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पायेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *