[ad_1]

सोनभद्र पुलिस लाइन में तैनात एक और हेड कांस्टेबल की मौत
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सोनभद्र पुलिस लाइन में तैनात ग़ाज़ीपुर निवासी एक औऱ हेड कांस्टेबल की शनिवार की रात संदिग्ध हाल में मौत हो गई। चुर्क नगर स्थित आवास में वह मृत पाए गए। पिछले कुछ दिनों से मेडिकल अवकाश पर थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चार दिन पूर्व भी एक हेड कांस्टेबल की मौत हुई थी। वह पुलिस लाइन के समीप सड़क किनारे अचेत मिले थे।
मूल रूप से ग़ाज़ीपुर जिले के गहमर थाना अंतर्गत मनिया गांव निवासी तैनात असद खान (56) पुत्र अनवर हुसैन चुर्क स्थित पुलिस लाइन में तैनात थे। वह पुलिस लाइन का बाहर चुर्क नगर में किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहते थे। परिजनों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से वह अस्वस्थ चल रहे थे। लिहाजा वह मेडिकल अवकाश पर थे। शनिवार की रात करीब 11 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। निधन की खबर मिलते ही पुलिस कर्मियों में शोक छा गया। सीओ लाइन अमित कुमार ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि ग़ाज़ीपुर के ही भांवरकोल थाना अंतर्गत कुंडेसर निवासी हेड कांस्टेबल गोरखनाथ की चार जनवरी को मौत हुई थी। वह पुलिस लाइन चुर्क से करीब 500 मीटर दूर सड़क किनारे अचेत हाल में पड़े थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
[ad_2]
Source link