Special train: माता वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन कल से, थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल के होंगे कोच

[ad_1]

Special train for Vaishnav Devi from tomorrow.

train
– फोटो : amar ujala

विस्तार

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की 04249 श्रीमाता वैष्णो देवी के लिए प्रतापगढ़ स्थित लोहता से स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को चलाएगा। लोहता से चलकर प्रतापगढ़ होते हुए लखनऊ होकर वैष्णो देवी जाएगी।

वापसी में 04250 श्री माता वैष्णो देवी से 24 जून को चलकर लखनऊ होते हुए लोहता पहुंचेगी। ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल के कोच लगाए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें – विपक्षी एकता की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, बताई ये वजह

ये भी पढ़ें – कांग्रेस को यूपी में जगह देने को तैयार नहीं सपा, होर्डिंग ने खोल दी पोल

25 तक रोककर चलाई जाएंगी कई ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते छपरा-लखनऊ सहित कई ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी। इसमें 22 जून को चलने वाली गोरखपुर-दादर स्पेशल डेढ़ घंटे, 23 जून को सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस सीतामढ़ी से डेढ घंटे, 25 जून को छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस एक घंटे रोककर चलाई जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *