[ad_1]

                        सूडान में फंसे जौनपुर के राजेश
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
अफ्रीकी देश सूडान में छिड़े गृहयुद्ध के कारण हालत खराब होने लगे हैं। वहां कई भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें से एक यूपी के जौनपुर जिले के दरियावगंज गांव निवासी राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं। वहां की स्थिति को लेकर राजेश के परिवार के लोग चिंतित हैं। परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है।
रोजी रोटी के सिलसिले में 8 मार्च को सूडान गए राजेश की पत्नी व बच्चे किसी अनहोनी की आशंका से जहां चिंतित हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सकुशल वापसी की मांग की है। दो भाइयों में सबसे बड़े दिनेश सिंह दिल्ली रहतें है। जबकि राजेश सिंह अभी बीते माह सूडान पहुंचे।
अब तो मोबाइल से भी नहीं हो रही बात
इधर, राजेश के वृद्ध पिता राममूरत सिंह की अभी बीते 6 अप्रैल को मृत्यु हो गई। राजेश की पत्नी सुनीता सिंह ने बताया कि दोपहर में पति द्वारा मोबाइल पर मैसेज किया गया था। यहां की स्थिति बेहद खराब है। बमबाजी और मारपीट हो रही है। शनिवार रात सवा आठ बजे कई बार फोन किया गया लेकिन मोबाइल ऑनलाइन होने के बाद भी फोन रिसीव न होने से परिजन चिंतित हैं।
ये भी पढ़ें: सजदे में हर सिर, ज्ञानवापी से आजमगढ़ के जामा मस्जिद तक…तस्वीरों में देखें पूर्वांचल में ईद का जश्न
[ad_2]
Source link