[ad_1]

आप सांसद संजय सिंह व अन्य।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
22 वर्ष पूर्व बिजली, पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के मामले में बुधवार को स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए योगेश कुमार यादव ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह व सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा समेत छह आरोपियों को तीन माह की कैद और प्रत्येक को डेढ़-डेढ़ हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अपील दायर करने के लिए मौका देते हुए सभी आरोपियों को रिहा करने का आदेश दिया है। मामला कोतवाली नगर से जुड़ा है।
शहर में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती व पानी की समस्या को लेकर अनूप संडा (बाद में सपा से विधायक हुए) व उनके सहयोगी रहे संजय सिंह (अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद) ने 19 जून 2001 को कोतवली नगर क्षेत्र के गभड़िया ओवरब्रिज के उत्तरी छोर के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। कोतवाली नगर में तैनात रहे तत्कालीन एसआई अशोक सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अनूप संडा, संजय सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल समेत 10 नामजद और 35 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें – GIS 2023: लखनऊ में 76000 करोड़ के निवेश प्रोजेक्ट पर हुए साइन, निवेशक बोले- UP बन रहा इन्वेस्टमेंट डेस्टीनेशन
ये भी पढ़ें – फैसला: लखनऊ से नहीं जुदा होगी चंद्रशेखर आजाद की याद, बमतुल बुखारा तो दे दी… अस्थि कलश नहीं देंगे
पुलिस ने संजय सिंह, अनूप संडा, विजय सेक्रेटरी, कमल श्रीवास्तव, सुभाष चौधरी व संतोष वर्मा के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी जबकि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, प्रेमचंद्र श्रीवास्तव व पन्नालाल का नाम निकाल दिया था। विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडेय ने बताया कि मुकदमे के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से तीन गवाह कोर्ट में पेश किए गए। बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह व पूर्व सपा विधायक अनूप संडा समेत सभी छह आरोपी कोर्ट में पेश हुए। शाम करीब चार बजे स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए योगेश कुमार यादव ने सांसद संजय सिंह, पूर्व विधायक अनूप संडा, विजय सेक्रेटरी, कमल श्रीवास्तव, सुभाष चौधरी व संतोष वर्मा को दोषी मानते हुए तीन माह की कैद और प्रत्येक को डेढ़-डेढ़ हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह मदन ने बताया कि कोर्ट ने अपील दायर करने के लिए मौका देते हुए सभी आरोपियों को रिहा कर दिया है।
[ad_2]
Source link