[ad_1]

अगलगी में 25 से ज्यादा घर जलकर खाक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुपौल में आग लगने की घटना से 11 परिवारों के 25 से ज्यादा घर जल कर खाक हो गए। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग स्थानीय निवासी गुदरी यादव के पुत्र राजा यादव के घर में लगी। जहां एक छात्र किराए पर कमरा लेकर रहता था। जब तक किसी को कुछ समझ आता, तेज पछुआ हवा के कारण आग ने आसपास के घरों को भी अपनी जद में ले लिया। आज की लपटे इतनी तेज थी कि आधे घंटे के भीतर 11 परिवारों के करीब 25 से ज्यादा घरों को जलाकर राख कर दिया।
आग पर पाया गया काबू
वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल द्वारा करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर, अगलगी के दौरान 04 गैस सिलेंडर के ब्लास्ट करने की सूचना है। जिससे आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया। इधर, सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पीड़ितों को उचित सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link