Supaul: महिला की गला दबाकर हत्या, सुबह 6 बजे बहनोई ने दी बेहोशी की जानकारी, भाई पहुंचा तो घर में पड़ी थी लाश

[ad_1]

Woman strangled to death in Supaul

घटना के बाद बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मायके वालों की सूचना पर जदिया थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है। मृतका की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत हनुमानगढ़ी वार्ड नंबर 13 निवासी परमानंद कुमार मेहता उर्फ प्रेम की 25 वर्षीय पत्नी गुंजन कुमारी के रूप में हुई है। जबकि उसका मायका सुपौल जिले के राजेश्वरी थाना अंतर्गत कैनजारा गांव वार्ड 11 में है।

मृतका के भाई प्रभात कुमार ने बताया कि मेरी इकलौती बहन की शादी वर्ष 2019 में हुई थी, जिसमें दो संतान भी है। इसमें एक 3 साल का और दूसरा 8 महीने का पुत्र है। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे बहनोई परमानंद कुमार मेहता उर्फ प्रेम ने फोन किया और कहा कि आपकी बहन घर में बेहोश हो गई है, जल्दी यहां आ जाइए। लेकिन करीब 15 मिनट बाद बहन के सुसराल पहुंचा तो वहां बहन का शव उसके घर में पड़ा हुआ था और घर के सभी सदस्य फरार थे।

आसपास के लोगों से भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं बहनोई का मोबाइल भी ऑफ आ रहा था। जिसके बाद इस घटना की जानकारी जदिया थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जदिया थाने की पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया।

शव का कराया गया पोस्टमार्टम

मृतका के भाई प्रभात ने कहा कि पारिवारिक विवाद में मेरी बहन की गला दबाकर हत्या की गई है और सभी सदस्य फरार हो गए हैं। वही जदिया थाना के थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है। मृतका के गले में फंदे का निशान प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *