Super Mega Block: अचानक लिया 10 घंटे का सुपर मेगा ब्लॉक, हजारों यात्री हुए परेशान

[ad_1]

Suddenly 10 hours super mega block in railway passengers got upset

गोरखपुर स्टेशन पर परेशान यात्री।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग व तीसरी लाइन बिछाने को फाइनल टच देने के लिए नॉन इंटरलाॅकिंग कार्य (एनआई) को पूरा करने में रविवार को साढ़े 10:30 घंटे का सुपर मेगा ब्लॉक लेना पड़ा। इसके लिए दोपहर 12 बजे से रात 10.30 बजे तक ट्रेनाें का संचालन रोक दिया गया। इसके चलते बिहार से आने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित करीब छह ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोका गया। जबकि सत्याग्रह एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया।

अचानक ट्रेनों को रोके जाने से गोरखपुर जंक्शन पर यात्री परेशान हो गए। जब स्टेशन पर लगातार ट्रेनें आने लगीं तो अफरा-तफरी मच गई। घंटों ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री और उन्हें पहुंचाने आए घर वाले परेशान रहे। पूछताछ और जनरल टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं और धक्कामुक्की होने लगी।

आरपीएफ और जीआरपी ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ पर नियंत्रण पाया। वहीं सत्याग्रह एक्सप्रेस से जाने वाले कुछ यात्री दूसरी ट्रेनों में किसी तरह रवाना हुए, जबकि रिजर्व टिकट बुक कराने वाले यात्री रिफंड को लेकर परेशान रहे।

इसे भी पढ़ें: बदल रहा है गोरखपुर: NER की तीसरी लाइन तैयार, आज 110 किमी होगी ट्रेन की रफ्तार

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *