[ad_1]
चुनाव की तैयारी में लगे हुए छोटी -छोटी राजनितिक पार्टिया सताधारी पार्टी के साथ मिल जायेंगे, जिसे इनको फायदा होगा. आगे के चुनाव में राज्य या केंद्र में बैठी हुई सरकार काफी मजबूत स्थिति में रहेगी. सूर्य की सप्तम दिर्ष्टि कुम्भ राशि पर है तथा शनि का सप्तम दिर्ष्टि सिह राशि में बैठे सूर्य पड़ दिर्ष्टि बन रहा है, जिसे कई राज्यों में हो रहा चिट-पुट घटना होगा. जिसमे विरोधी राजनितिक पार्टिया उग्र रूप अपनाएगी, क्षेत्रीय राजनितिक दलों के साथ अपना एकता कायम रखकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. 04 सितम्बर 2023 से गुरु मेष राशि में वक्री होंगे. जिसे थोड़ा उथल -पुथल दिखाई देगा. इसके साथ ही पुराने नेता का अपने दल में खूब दबदबा बना रहेगा, पार्टी के लोग इनके बाते को अहमियत देंगे. सूर्य के गोचर के अवधि में सत्ता पक्ष बहुत ही बलवान की स्थिति में रहेंगे, चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार.
[ad_2]
Source link