Tata Harrier Facelift की डिलीवरी का इंतजार खत्म! टाटा मोटर्स ने घटाई वेटिंग पीरियड

[ad_1]

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट कार की कीमत

टाटा मोटर्स ने दिल्ली के एक्स-शोरूम में करीब 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच की शुरुआती कीमत पर टाटा हैरियर फेसलिफ्ट एसयूवी कार को लॉन्च किया है. यह एसयूवी कार कुल चार वेरिएंट में आती है, जिसमें स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फीयरलेस शामिल हैं. इसके अलावा, यह कार सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें सनलिट येलो, कोरल रेड, पेबल ग्रे, लुनार व्हाइट, ओबेरोन ब्लै, सीवीड ग्रीन और एश ग्रे शामिल हैं. यह फाइव सीटर कार है, जिसमें कम से कम पांच आदमी आराम से बैठकर लंबी दूरी का सफर तय कर सकते हैं. इसके साथ ही, टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में 445 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे सेकंड रो सीट को फोल्ड करके 815 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *