[ad_1]
Mahindra Thar vs Tata Nano : खबर का शीर्षक पढ़कर आप भी चौंक गये होंगे. है भी यह चौंकानेवाला, क्योंकि भारी और दमदार महिंद्रा थार के सामने हल्की-फुल्की टाटा नैनो का क्या मुकाबला भला? लेकिन सोशल मीडिया में एक सड़क दुर्घटना का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में काले रंग की एक महिंद्रा थार सड़क पर उल्टी पड़ी दिखाई दे रही है, वहीं सड़क के एक किनारे पर लाल रंग की टाटा नैनो खड़ी है और उसका अगला हिस्सा डैमेज्ड नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि दोनों कारों का यह हाल आपस में टक्कर होने के बाद हुआ है. हालांकि वीडियाे में टक्कर होते और गाड़ी पलटते नहीं दिखाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की बतायी जा रही है.
”थार वाले दहशत और फजीहत, दोनों महसूस कर रहे हैं”
टाटा नैनो और महिंद्रा थार की इस टक्कर का नतीजा देखकर कोई भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर रहा है. वजह यह है कि टक्कर के बाद थार उल्टी पलट गई, वहीं नैनो सीधी खड़ी रह गई. सोशल मीडिया में इसे लेकर बहस छिड़ गई है कि नैनो और थार में कौन सी गाड़ी ज्यादा मजबूत है. इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि नैनो और थार के बीच इस टक्कर के बाद थार वाले दहशत और फजीहत दोनों महसूस कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये खेला कैसे हुआ. एक यूजर ने लिखा है कि ये हुआ तो हुआ कैसे? वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि नैनो ने थार को जख्मी कर दिया. आप भी वीडियो देखकर बताएं कि आपका इस मामले पर क्या कहना है?
Thar vs Nano ye hua to hua kaise pic.twitter.com/Qc0zlULvhQ
— Meme Farmer (@craziestlazy) February 18, 2023
[ad_2]
Source link