[ad_1]
Tata Nexon EV Price Features & Specifications
Nexon EV Prime 30.2 kWh के लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है. वहीं, Tata Nexon EV Max में 40.5 kWh की क्षमता वाला का बैटरी पैक होता है. ये बैटरी पैक क्रमश: 375 किलोमीटर और 437 किलोमीटर की रेंज देते हैं. आपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन ईवी EV Max का इलेक्ट्रिक मोटर 141.04 Bhp की पावर और EV Prime का मोटर 127.0 Bhp की पावर जेनरेट करता है. नेक्सॉन प्राइम की बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 60 मिनट और नेक्सॉन मैक्स की बैटरी केवल 56 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. फीचर्स की बात करें, तो नेक्सॉन में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, मल्टी मोड रीजेन, ज्यूल कंट्रोल्ड नॉब, वायरलेस मोबाइल चार्जर, सात-इंच टीएफटी डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार तकनीक, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ऑटो एसी और ऑटो हेडलाइट्स जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं. टाटा नेक्सॉन ईवी EV Max की एक्स शोरूम कीमत 18.34 से 20.04 लाख तक, तो EV Prime की कीमत 14.99 से 17.50 लाख रुपये तक है.
[ad_2]
Source link