[ad_1]

मंडी से टीबी रोग मुक्त हिमाचल प्रदेश अभियान शुरू
– फोटो : संवाद
विस्तार
टीबी रोग मुक्त हिमाचल प्रदेश कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को मंडी से निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बेरी ने किया। शुभारंभ अवसर पर क्षय रोग उन्मूलन के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविद्र को बीसीजी का पहला टीका लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. गोपाल बेरी ने कहा कि यह टीका लगाने से व्यक्ति को क्षय रोग होने की कम संभावना हो जाती है। बताया कि विभाग की ओर से पहले से पात्र व्यक्तियों की सूची बना ली गई है, जिन्हें यह खुराक उनकी सहमति के बाद समीप के स्वास्थ्य केंद्र में दी जाएगी। इसमें पांच साल पुराने टीबी के मरीज, उनके संपर्क में आने वाले व्यक्ति, साठ साल से अधिक आयु के व्यक्ति, अत्यंत दुबले-पतले व्यक्ति( कुपोषित), धूम्रपान करने वाले तथा मधुमेह से पीड़ित शामिल हैं।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह इस टीके को लगाने के लिए विभाग का सहयोग करें, तभी जिला व प्रदेश को टीबी मुक्त किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि जिला के सभी मुख्य स्वास्थ्य संस्थानों में चिन्हित व्यक्तियों का टीकाकरण बूथ पर पंजीकरण दस्तावेज दिखाने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आने पर किया जाएगा। टीकाकरण के बाद व्यक्ति को आधा घंटा डॉक्टर की देखरेख में रखा जाएगा ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी आने पर उसका उपचार किया जा सके। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी, डॉ. अरिंदम राय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश ठाकुर, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. धर्म सिंह ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों, जिला के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया ।
[ad_2]
Source link