Tech & Auto News LIVE 10 May: गूगल का मेगा इवेंट आज, हो सकते हैं बड़े ऐलान

[ad_1]

गूगल का इवेंट कितने बजे होगा लाइव?

गूगल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट कैलिफोर्निया के समयानुसार सुबह 10 बजे लाइव होगा. हालांकि, भारतीय समयानुसार गूगल का इवेंट आज रात 10:30 बजे लाइव होगा.

Google I/O 2023: कब और कहां हो रहा है?

गूगल का यह इवेंट आज यानी 10 मई को होने जा रहा है. यह इवेंट कैलिफोर्निया के एक शहर माउंटेन व्यू (Mountain View, California) में आयोजित किया गया है.

Google I/O 2023: कई नयी और खास पेशकश

टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Google का एनुअल इवेंट आज होने जा रहा है. इस इवेंट में यूजर्स के लिए कई नयी और खास पेशकश की जाएगी. पिछले कुछ दिनों से मार्केट में गूगल के एनुअल डेवलपर्स इवेंट की चर्चा हो रही है. इसी के साथ यूजर्स को भी बेसब्री से कंपनी के इस इवेंट का इंतजार है. गूगल का अपकमिंग एनुअल डेवलपर्स इवेंट 10 मई को कैलिफोर्निया में आयोजित होना है. इस इवेंट में कंपनी कई सारे गैजेट्स और नयी टेक्नोलॉजी को दुनिया के सामने रखेगी. इस इवेंट को गूगल साल 2008 हर साल आयोजित करती आ रही है. कंपनी के एनुअल डेवेलपर्स इवेंट को आप घर बैठे गूगल के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *