[ad_1]
Nothing Phone (2) में क्या मिलेगा नया?
Nothing Phone (2) से पहले Nothing Phone (1) आया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बार कुछ और नया करेगी. नये नथिंग फोन में पहले की तरह ही ट्रांसपेरेंट डिजाइन दी जा सकती है. अपकमिंग स्मार्टफोन पहले से ज्यादा पावरफुल होगा, क्योंकि इसमें आपको लेटेस्ट जेनरेशन वाली Qualcomm 9 Gen सीरीज वाला चिपसेट मिलेगा.
Nothing Phone (2) की लॉन्च का हो गया ऐलान
Nothing Phone (2) की लॉन्च का ऐलान हो गया है. Nothing Phone (2) इससे पहले आये Nothing Phont (1) से पावरफुल होगा. कंपनी का ऐलान है कि Nothing Phone (2) स्मार्टफोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 सीरीज चिपसेट आयेगा. कंपनी Nothing Phone (2) को कंपनी इस साल जून तक लॉन्च कर सकती है.
ब्लूटूथ एनेब्लड डिवाइसेज से हो रही लोगों की जासूसी
गूगल और ऐपल ने कहा कि दोनों कंपनियां ब्लूटूथ से होनेवाली गैरजरूरी ट्रैकिंग को रोकने की दिशा में मिलकर काम कर रहीं हैं. लंबे वक्त से शिकायत मिल रही थी कि एयरटैग जैसे ब्लूटूथ एनेब्लड डिवाइसेज से लोगों की जासूसी हो रही है. एयरटैग का इस्तेमाल खोई चीजों को सर्च करने के लिए किया जाता है. ऐसे में गूगल और ऐपल मिलकर आईओएस और एंड्रॉयड, दोनों डिवाइस से होनेवाली गैरजरूरी ट्रैकिंग पर लगाम लगाएंगे.
Apple और Google मिलकर लायेंगे नया फीचर
टेक जगत में एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी माने जानेवाले गूगल और ऐपल साथ आ रही हैं. दरअसल, दोनों कंपनियां ब्लूटूथ ट्रैकिंग की समस्या का सामना कर रहीं हैं. इसे अमेरिकी और यूरोपीय देशों में गूगल और ऐपल की सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे थे. इस मुश्किल से निजात पाने के लिए गूगल और ऐपल ने मिलकर ब्लूटूथ ट्रैकिंग का काट खोज निकालने का प्लान बनाया है.
[ad_2]
Source link