[ad_1]
लेकिन गुलदार ने एक बार भी बाथरूम के अंदर कुत्ते पर हमला नहीं किया। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम को गुलदार को पिंजरे में कैद करने में कामयाबी मिली। इस दौरान बाथरूम के अंदर गुलदार और कुत्ते का एक साथ कैद रहना लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।
पौखाल वन रेंज के थापला गांव के मेरियाना तोक में शनिवार की देर रात करीब 12 बजे एक गुलदार शिकार की तलाश में विकास बिष्ट के घर पर आ धमका। घर के बाहर जैसे ही गुलदार कुत्ते पर झपटा वैसे ही कुत्ता बाथरूम में जा घुसा।
सुबह करीब छह बजे उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। तब 7.30 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद जिसने भी घटना के बारे में सुना विकास के घर की तरफ दौड़ पड़ा। कुछ ही देर में वहां लोगों का जमघट लग गया।
वन विभाग की टीम ने बाथरूम के दरवाजे पर पिंजरा लगाकर काफी मशक्कत के बाद सुबह 9.30 बजे के गुलदार को कैद करने में कामयाबी पाई। जिसके बाद कुत्ता भी सकुशल बाथरूम से बाहर निकला आया।
वन रेंज अधिकारी हर्षराम उनियाल ने बताया कि पिंजरे में कैद नर गुलदार की उम्र 8-9 साल के लगभग है। पशु चिकित्साल में गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे हरिद्वार चिड़ियापुर भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link