Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व डिप्टी CM बोले- वाराणसी में तेज प्रताप के विवाद से राज्य की छवि खराब हुई

[ad_1]

Former deputy CM of Bihar said Tej Pratap yadav controversy in Varanasi hotel tarnished

होटल के बाहर गाड़ी में ही बैठे रहे तेज प्रताप यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल व बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ वाराणसी में एक होटल में बदसलूकी मामला सुर्खियों में है। प्रकरण को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने राजद और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वाराणसी के होटल में तेज प्रताप के विवाद से बिहार की छवि खराब हुई है। मंत्रियों के आचरण और बयान पर नीतीश कुमार का नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि होटल प्रबंधन के अनुसार तेज प्रताप यादव ने तय समय पर कमरा खाली नहीं किया और वाजिब बिल का भुगतान भी नहीं किया।

इसके साथ ही कहा कि पड़ोसी राज्य के धार्मिक नगर में राज्य के एक मंत्री का होटल प्रबंधन के साथ रंगदारों जैसा व्यवहार करना बिहार के लोगों को शर्मसार करने वाली घटना है। इसके साथ ही आरोप लगाया कि तेज प्रताप ने इससे पहले होली पर वृंदावन से रासलीला मंडली बुलाई थी और पारिश्रमिक को लेकर विवाद बढ़ने पर उल्टे कलाकारों पर ही चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया था।

ये भी पढ़ें: समर सिंह को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया, क्या सुलझेगी आकांक्षा दुबे मौत मामले की गुत्थी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *