[ad_1]
प्लेन हाईजैक करने वालों को ट्रेनिंग दी: अमेरिकी प्रवक्ता के मुताबिक 62 साल के Saif al-Adel मिस्र में स्पेशल फोर्स का हिस्सा रह चुका है. वह ले़ कर्नल पद से रिटायर हुआ है. उसने 11 सितंबर 2001 के हमले में मदद की थी. उसने प्लेन हाईजैक करने वालों को ट्रेनिंग दी थी. वह 2002 से ईरान में है. उसे पहले नजरबंद रखा गया था. इसके बाद आजाद होने के बाद उसने पाकिस्तान के कई दौरे किए. FBI काउंटर टेरेरिज्म के पूर्व जांचकर्ता अली सौफन के मुताबिक Saif al-Adel सबसे अनुभवी जवान है, जो किसी जिहादी संगठन का हिस्सा है.
[ad_2]
Source link