[ad_1]
25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में ध्यान गुफा के लिए तीन यात्री पहले भी बुकिंग कर चुके हैं लेकिन खराब मौसम के कारण वे यहां नहीं पहुंचे। रविवार को यमन चौथे यात्री हैं और गुफा में ध्यान करने वाले पहले। उन्होंने बताया कि बाबा केदार के इस धाम में आकर एक अलग अनुभूूति प्राप्त होती है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
देहरादून निवासी यमन त्यागी वर्ष 2021 में दो बार बाबा केदार के दर्शन को पहुंचे हैं। जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन सिंह खत्री का कहना है कि इस वर्ष भी जून तक ध्यान गुफा की बुकिंग फुल है। रविवार को पहले यात्री यहां रुके हैं। ध्यान गुफा में रात्रि प्रवास करने वाले साधकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा में जीएमवीएन ने सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं हैं, जिससे वहां रात्रि प्रवास करने वाले साधक को कोई दिक्कत न हो। बता दें कि वर्ष 2018 में निम द्वारा लगभग आठ लाख की लागत से इस गुफा का निर्माण किया गया था। पहाड़ी शैली में बनाई गई इस गुफा में साधना को लेकर प्रतिवर्ष यात्रियों का उत्साह बढ़ रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में ध्यान गुफा में 17 घंटे तक साधना की थी। वह 18 मई को केदारनाथ पहुंचे थे, तब अपराह्न बाद लगभग तीन बजे वह ध्यान गुफा गए और 19 मई को सुबह लगभग आठ बजे वापस मंदिर में पहुंचे थे।
ध्यान गुफा में वर्षवार कितने यात्री रुके
वर्ष यात्रियों की संख्या
2019 103
2020 36
2021 —
2022 64
2023 अभी तक 01
[ad_2]
Source link