Tilu Rauteli Awards: निवेदिता और मानसी समेत 13 वीरांगनाओं को सम्मानित करेंगे सीएम धामी, यहां देखें पूरी सूची

[ad_1]

Tilu Rauteli Award 2022-23 will give to 13 women including Nivedita and Mansi see List

तीलू रौतेली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुक्केबाजी के अपने सपने को पूरा करने के लिए अपनी बोर्ड परीक्षा छोड़कर स्वीडन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की और चीन में 20 किलोमीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य जीतने वाली चमोली की मानसी नेगी सहित 13 वीरांगनाओं को तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में चयनित महिलाओं को पुरस्कृत करेंगे।

Nainital: कैंची धाम में ड्रेस कोड लागू, अमर्यादित कपड़ों में आने वालों को प्रवेश नहीं, फोटो लेने पर भी बैन

इन्हें मिलेगा सम्मान

खेल दिव्यांग वर्ग में पैरा एथलीट अल्मोड़ा की गरिमा जोशी, राज्य स्तरीय पैरा खिलाड़ी बागेश्वर की मोहिनी कोरंगा, कला एवं योग के क्षेत्र में चंपावत की शांभवी मुरारी, पर्वतारोहण दिव्यांग वर्ग में देहरादून की अमीशा चौहान, खेल में ताइक्वांडो की राज्य स्तरीय खिलाड़ी हरिद्वार की दिव्या भारद्वाज, साहित्य, शिक्षा के क्षेत्र में काम पर नैनीताल की मंजू पांडे, महिला रोजगार के क्षेत्र में काम पर पौड़ी की नूतन पंत, खेल, पर्यावरण में रुद्रप्रयाग की प्रीति, खेल में टिहरी की हिमानी, खेल दिव्यांग वर्ग में ऊधमसिंह नगर की नीलिमा राय एवं साहसिक कार्य के क्षेत्र में उत्तरकाशी की ममता को तीलू रौतेली पुरस्कार मिलेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *