Tomato Price: बी और सी ग्रेड टमाटर के दाम फिर पकड़ने लगे रफ्तार, 300 रुपये तक महंगा हुआ क्रेट

[ad_1]

Tomato crate price increasing in sabji mandi solan himachal pradesh

टमाटर
– फोटो : संवाद

विस्तार


सोलन सब्जी मंडी में एक सप्ताह के बाद टमाटर के दामों में फिर बढ़ोतरी हो गई है। इसमें बी और सी ग्रेड के टमाटर के दाम फिर से 200 से 300 रुपये प्रति क्रेट तक बढ़ गए हैं। ए ग्रेड का हिमसोना टमाटर अभी भी 104 रुपये प्रति किलो तक बिका रहा है। शुक्रवार को सब्जी मंडी सोलन में बी और सी ग्रेड का टमाटर को भी 25 से 75 रुपये प्रति किलो तक बिके, जबकि बीते सप्ताह इनके दाम 20 से 60 रुपये तक पहुंच गए थे।

व्यापारियों का कहना है कि बारिश के बाद धूप खिलने से मंडी में टमाटर भी साफ आना शुरू हो गया है। जिसके बाद इसके दाम भी ग्रेड के हिसाब से बढ़े हैं। इससे पहले भारी बारिश के चलते काला और फटा टमाटर मंडी पहुंच रहा था। इस कारण इसके दाम भी गिरना शुरू हो गए थे। सब्जी मंडी सोलन में अभी तक टमाटर से करीब 8.30 करोड़ का कारोबार हो चुका है।

जिसमें मंडी से बाहरी राज्यों के लिए करीब 55,000 टमाटर के क्रेट बाहरी राज्यों के लिए सप्लाई किए जा चुके हैं। पिछले वर्ष जुलाई तक टमाटर से एक करोड़ का कारोबार भी नहीं हो पाया है। जबकि टमाटर की खेप इस वर्ष से अधिक पहुंच गई थी। पिछले वर्ष जुलाई में बाजार में टमाटर 10 से 20 रुपये प्रति किलो मिल रहे थे। जबकि इस बार टमाटर मंडी में ही 104 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।

उधर, मंडी समिति सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि धूप खिलने के बाद टमाटर के दामों में बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि मंडी में हिमसोना टमाटर की अधिक मांग है जबकि हिमसोना टमाटर अभी बहुत कम पहुंच रहा है। जिसके दाम भी किसानों को ग्रेड के हिसाब से मिल रहे है। आने वाले दिनों में भी टमाटर के दाम स्थिर रहने की संभावना है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *