[ad_1]

अगर आप पर ग्रह नक्षत्रों की बुरी दशा चल रही है या आप संकटों से घिरे है तो यहां बताएं गए कुछ अचूक टोटके आजमाएं.

हनुमान चालीसा पढ़ना
आप हनुमान चालीसा नियम से पढ़ना शुरू कर दें. प्रतिदिन संध्यावंदन के साथ हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए. हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद हनुमानजी की कपूर से आरती करें.

हनुमानजी को चढ़ाएं चोला
पांच बार हनुमानजी को चोला चढ़ाएं, तो तुरंत ही संकटों से मुक्ति मिल जाएगी, इसके अलवा प्रति मंगलवार या शनिवार को बरगद के पत्ते पर आटे का दीया जलाकर उसे हनुमानजी के मंदिर में रख आएं. यह टोटका कम से कम 11 मंगलवार या शनिवार को करें.

नारियल का उतार
पानीदार एक नारियल लें और उसे अपने ऊपर से 21 बार वारें. वारने के बाद उसे किसी देवस्थान पर जाकर अग्नि में जला दें.

फिर परिवार के जिस सदस्य पर संकट हो उसके ऊपर से वारें. यह उपाय मंगलवार या शनिवार को करना चाहिए. पांच शनिवार को ऐसा करने पर सभी कष्ट से छुटकारा मिलेगा.

गाय, कुत्ते, चींटी और पक्षियों को भोजन खिलाएं
वृक्ष, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, अशक्त मानव आदि प्राणियों के अन्न-जल की व्यवस्था करने से इनकी हर तरह से दुआ मिलती है.
[ad_2]
Source link