Tourism: अमृतसर-शिमला के बीच उड़ानें शुरू होने से बढ़ेगा पर्यटन, कल से शुरू होगी विमान सेवा

[ad_1]

Amritsar Shimla Alliance Air Flights start from 16 November 2023 will boost Tourism in state

एलायंस एयर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अमृतसर से शिमला के बीच 16 नवंबर से शुरू होने वाली विमान सेवा से दोनों प्रमुख शहरों के बीच सफर बहुत आसान होने वाला है। सड़क रास्ते करीब सात घंटे में तय होने वाला 350 किलोमीटर का सफर अब एक घंटे में तय हो जाएगा। एलायंस एयरलाइन कंपनी के इस एलान से पंजाब और हिमाचल प्रदेश के दोनों प्रमुख शहरों के सैलानियों और कारोबारियों को इसका बहुत फायदा मिलेगा। एलायंस एयरलाइन कंपनी ने इसके लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी है।

एलायंस एयर ने इसके लिए एटीआर42 एयरक्राफ्ट लगाने का निर्णय लिया है। जो सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वीरवार और शनिवार को अमृतसर के गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय और शिमला के एसएलवी (शिमला एयरपोर्ट टर्मिनल) से उड़ान भरेगा। यह फ्लाइट सात घंटों का सफर एक घंटे में तय करेगी।    

यह फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट से सुबह 9.35 बजे उड़ान भरने के बाद 10.35 बजे शिमला एयरपोर्ट पर लैंड करेगी, जबकि इससे पहले सुबह 8.10 बजे यह फ्लाइट शिमला से उड़ान भर कर सुबह 9 बज कर 10 मिनट पर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।

अमृतसर इनिशिएटिव के कन्वीनर (भारत) योगेश कामरा का कहना है कि पंजाब से सैलानी शिमला घूमने जाते हैं, जबकि शिमला से श्रद्धालु सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचते हैं। एलायंस एयर की शिमला के लिए फ्लाइट शुरु होने से दोनों प्रदेशों के लोगों को फायदा होगा। वहीं, दूसरी तरफ एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि इसके लिए सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *