[ad_1]

कोकसर में उमड़े सैलानी।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
नववर्ष और क्रिसमस से पहले मनाली में पर्यटकों की चहल-कदमी बढ़नी शुरू हो गई है। पिछले सप्ताह की तुलना इस सप्ताह यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी हुई है। क्रिसमस और नववर्ष पर पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। नववर्ष और क्रिसमस का जश्न मनाली के लिए मनाली पैक होने लगी है। होटलों की ऑनलाइन बुकिंग में भी इजाफा हो रहा है। बाहरी राज्य से रोजाना मनाली पहुंचने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर रही है। इसके अलावा करीब 100 लग्जरी बसें भी पर्यटकों को लेकर रोजाना मनाली पहुंच रही हैं। पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि 20 दिसंबर के बाद मनाली का पर्यटन कारोबार बूम पर आएगा। पर्यटक अटल टनल रोहतांग के साथ कोकसर व सिस्सू में बर्फबारी को खूब आनंद ले रहे हैं।
पर्यटन नगरी मनाली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई है। नववर्ष पर होटलों में विशेष प्रबंध किए जाएंगे। क्रिसमस पर भी डीजे और कुल्लवी नाटी आदि का आयोजन कर पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। उससे पहले ही मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। ग्रीन टैक्स बैरियर से जुटाए आंकड़ों को लें तो इन दिनों मनाली में एक हजार से अधिक वाहन पहुंच रहे हैं। पिछले सप्ताह यहां आने वाले वाहनों का आंकड़ा 500 से 600 था। इसके अलावा इन दिनों दिल्ली से पर्यटकों को लेकर लगभग सौ लग्जरी बसें भी पहुंच रही है। होटल संचालकों की मानें तो नववर्ष और क्रिसमस पर मनाली में पर्यटकों की संख्या में ठीकठाक इजाफा होगा।
हिमाचल प्रदेश होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मनाली होटलियर एसोसिएशन के चीफ पेटर्न गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष मनाने के लिए मनाली में पर्यटकों की ठीकठाक भीड़ जुटेगी। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के डीजीएम बीएस औक्टा ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग में बढ़ोतरी हो रही है। क्रिसमस और नववर्ष के लिए अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। होटलों में करीब 50 प्रतिशत कमरे पैक चल रहे हैं।
नववर्ष और क्रिसमस पर मनाली में पर्यटकों की संख्या में ठीकठाक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। ऐसे में यातायात समस्या विकराल हो सकती है। कानून एवं यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की जा रही है। तीन रिजर्व बटालियन की आलाधिकारियों से मांग की गई है। जल्द ही तीन बटालियन के करीब 90 जवान मनाली में मोर्चा संभालेंगे।-हेमराज वर्मा, डीएसपी मनाली
[ad_2]
Source link